पाकिस्तान : मुशर्रफ की हत्या का प्रयास करने वाले दोषी को दी गयी फांसी

पेशावर : पाकिस्तान में पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ की हत्या का प्रयास करने के मामले में दोषी करार दिए गए एक व्यक्ति को फांसी दे दी गई है. पेशावर स्थित सैनिक स्कूल पर हमले की पृष्ठभूमि में फांसी की सजा की तामील पर लगी रोक के हटने के बाद से अब तक सात लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 6:37 PM
पेशावर : पाकिस्तान में पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ की हत्या का प्रयास करने के मामले में दोषी करार दिए गए एक व्यक्ति को फांसी दे दी गई है. पेशावर स्थित सैनिक स्कूल पर हमले की पृष्ठभूमि में फांसी की सजा की तामील पर लगी रोक के हटने के बाद से अब तक सात लोगों को फांसी दी जा चुकी है.
पाकिस्तान वायुसेना के पूर्व जूनियर टेक्नीशियन नियाज मोहम्मद को आज सुबह यहां के केंद्रीय कारागार में फांसी दी गई. नियाज को साल 2003 में रावलपिंडी में मुशर्रफ की हत्या करने के प्रयास के मामले में दोषी करार दिया गया था. वह खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के स्वाबी जिले का निवासी था.
पाकिस्तानी समाचार चैनल डॉन न्यूज के अनुसार उसे कल तक हरिपुर केंद्रीय कारागार में रखा गया था और बाद में हेलीकॉप्टर से पेशावर केंद्रीय कारागार ले जाया गया.
स्थानीय प्रशासन ने आतंकी खतरे के मद्देनजर कारागार के चारों ओर पुलिस एवं सैन्यकर्मियों की तैनाती की थी. बीते 16 दिसंबर को पेशावर के सैनिक स्कूल में तालिबान के जघन्य हमले के बाद सरकार ने आतंक के मामलों में दोषियों की मौत की सजा की तामील पर लगी रोक को हटाने का फैसला किया था. इस हमले में 150 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकांश बच्चे शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version