शिक्षक को दी गयी विदायी

फोटो,नं.-10 ( समारोह में भाग लेते लोग )झाझा . प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सेर के प्रभारी प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद कौशल के सेवानिवृत्त होने पर बुधवार को कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें विदायी दी गयी. विदायी समारोह की अध्यक्ष शिक्षक जनार्दन राय ने की. वहीं मंच संचालन सत्यनारायण वर्मा ने किया. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 8:05 PM

फोटो,नं.-10 ( समारोह में भाग लेते लोग )झाझा . प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सेर के प्रभारी प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद कौशल के सेवानिवृत्त होने पर बुधवार को कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें विदायी दी गयी. विदायी समारोह की अध्यक्ष शिक्षक जनार्दन राय ने की. वहीं मंच संचालन सत्यनारायण वर्मा ने किया. मौके पर मौजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा ने सेवानिवृत्त शिक्षक सच्चिदानंद कौशल को एक ईमानदार,कर्मठ एवं योग्य शिक्षक बताते हुए कहा कि सेवा भाव से शिक्षण करने वाले शिक्षक ही गुरु कहलाते हैं. प्रत्येक शिक्षकों को अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन जिम्मेदारीपूर्वक करना चाहिए. ताकि आने वाले दिनों में बिहार में एक अच्छे संस्कार युक्त छात्र-छात्राओं को तैयार किया जा सके. इसके लिए सभी शिक्षकों को सामूहिक प्रयास करना होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षक जनार्दन राय ने सच्चिदानंद कौशल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला तथा उनके सुखमय एवं दीर्घायु जीवन की कामना की. सत्यनारायण वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सूर्यगढ़ा के किरणपुर निवासी सच्चिदानंद कौशल ने शिक्षक के रुप में 12 दिसंबर 1981 को सोनो प्रखंड के तेरुखा विद्यालय से शुरू किया. मौके पर शुभेच्छुओं द्वारा उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कैलाश प्रसाद सिन्हा,चांद खां,विजय रावत,निरंजन कुमार,याकूब अंसारी,नंद कुमार पासवान,नंदकिशोर पंडित,कैलाश प्रसाद सिंह,मो. इरशाद,चंद्रदेव यादव समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version