नव वर्ष पर यहां भी होगा लोगों का जमावड़ा
फोटो,नं.- 11 (पतनेश्वर पहाड़ का रमणीक दृश्य), 11 ए (भीमबांध का गर्म कुंड)जमुई . जिला मुख्यालय से महज 30 लिोमीटर पर अवस्थित भीमबांध जंगल लोगों के लिए आकर्षण केंद्र बनने लगा है. लोग पूरे परिवार के साथ यहां पहुंच कर पिकनिक का आनंद उठाने लगे हैं. चारों ओर जंगल से घिरा मनोरम स्थल में शुमार […]
फोटो,नं.- 11 (पतनेश्वर पहाड़ का रमणीक दृश्य), 11 ए (भीमबांध का गर्म कुंड)जमुई . जिला मुख्यालय से महज 30 लिोमीटर पर अवस्थित भीमबांध जंगल लोगों के लिए आकर्षण केंद्र बनने लगा है. लोग पूरे परिवार के साथ यहां पहुंच कर पिकनिक का आनंद उठाने लगे हैं. चारों ओर जंगल से घिरा मनोरम स्थल में शुमार भीमबांध की झरना लोगों को बार-बार वहां आने के लिए प्रेरित करता है. सूत्रों की मानें तो नये वर्ष के आगमन को ले कर हजारों लोगों को वहां जुटने की संभावना लगाया जा रहा है. दूसरी और शहर मुख्यालय से महज चार किलोमीटर दूर पर जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग पर कलकल करती बंदरी दह नदी के किनारे हरे-भरे पेड़-पौधों से घिरा पतनेश्वर पहाड़ भी नव वर्ष के अवसर पर पिकनिक मनाने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता चला जा रहा है. अब प्रत्येक वर्ष नव वर्ष के अवसर पर यहां पर हजारों लोग पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. यहां पहंुचने के लिए लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है और आसानी से पूरे परिवार के साथ कम खर्च में यहां पिकनिक मनाने के लिए चले आते है. इस वर्ष भी नव वर्ष के अवसर पर यहां पर लोगों के काफी संख्या में जुटने की संभावना है. आसपास के लोगों की मानें तो अगर सरकार इसे पर्यटक स्थल के रुप में घोषित करके इसका समुचित विकास कर दे तो यहां आने वाले लोगों की तादाद में काफी वृद्धि हो जायेगी और सरकार को भी अच्छी-खासी आय की प्राप्ति होगी. क्योंकि पतनेश्वर पहाड़ चारों ओर से हरे-भरे पेड़-पौधों से घिरा हुआ है और अपने आप में एक रमणीक स्थल है. इसकी प्राकृतिक सौंदर्यता लोगों को अपनी ओर बरबस खींचती है.