नये साल में अच्छी बारिश होगी : पंडित कृष्णकांत
फोटो,नं.- 8 (जानकारी देते पंडित कृष्णकांत आचार्य )जमुई . इस वर्ष अच्छी बारिश होने का योग है और व्यापार के क्षेत्र में भी अच्छी प्रगति होगी. इस वर्ष राजा शनि और मंत्री मंगल है. राजा शनि और मंत्री मंगल में परस्पर मधुर संबंध नहीं रहने के कारण शासकों में मतभेद की स्थिति बनी रहेगी. उक्त […]
फोटो,नं.- 8 (जानकारी देते पंडित कृष्णकांत आचार्य )जमुई . इस वर्ष अच्छी बारिश होने का योग है और व्यापार के क्षेत्र में भी अच्छी प्रगति होगी. इस वर्ष राजा शनि और मंत्री मंगल है. राजा शनि और मंत्री मंगल में परस्पर मधुर संबंध नहीं रहने के कारण शासकों में मतभेद की स्थिति बनी रहेगी. उक्त बातों की जानकारी पंडित कृष्णकांत आचार्य उर्फ शिरोमणि झा ने दी. उन्होंने बताया कि फसलों का उत्पादन भी संतोषजनक होगा. कहीं-कहीं दैविक प्रकोप के कारण कृषि को नुकसान होगा. व्यापार में लाभ होगा और धर्म के प्रति सजग रहना श्रेयकर होगा और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष वृद्धि होगी.