पुतिन ने ओबामा को भेजा ”हैप्पी न्यू इयर” का शुभकामना संदेश
मॉस्को : रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को भेजे नववर्ष के संदेश में कहा है कि उनका देश अगले वर्ष द्विपक्षीय संबंधों में समरुपता की उम्मीद करता है. क्रेमलिन ने आज विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों और ओलंपिक कमेटी एवं फीफा जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को संबोधित नये वर्ष के […]
मॉस्को : रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को भेजे नववर्ष के संदेश में कहा है कि उनका देश अगले वर्ष द्विपक्षीय संबंधों में समरुपता की उम्मीद करता है.
क्रेमलिन ने आज विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों और ओलंपिक कमेटी एवं फीफा जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को संबोधित नये वर्ष के दर्जनों संदेश प्रकाशित किये.
पुतिन ने ओबामा को द्वितीय विश्व युद्ध में मित्र देशों की जीत की आने वाली 70वीं वर्षगांठ की याद दिलायी और कहा कि यह इस बात स्मरण का काम करना चाहिए कि रुस और अमेरिका पर शांति और अंततरराष्ट्रीय स्थिरता की जिम्मेदारी है.
उन्होंने कहा कि रुस संबंधों को आगे बढाने को लेकर उत्सुक है कि ऐसा तभी हो सकता है जब समानता और आपसी सम्मान हो.