चोरी और सीनाजोरी, सीजफायर पर पाक ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया

इस्लामाबाद : बार-बार संघर्ष विराम उल्‍लंघन करने के बावजूद भी पाकिस्‍तान कभी भी यह स्‍वीकार नहीं करता है कि गोलीबारी उसकी ओर से शुरू की गयी है. बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में जब चार पाकिस्‍तानी रेंजर मारे गये तब पाकिस्‍तान को झटका लगा और उसने भारत के उप उच्चायुक्त को आज तलब किया. पाकिस्‍तान ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 7:53 AM

इस्लामाबाद : बार-बार संघर्ष विराम उल्‍लंघन करने के बावजूद भी पाकिस्‍तान कभी भी यह स्‍वीकार नहीं करता है कि गोलीबारी उसकी ओर से शुरू की गयी है. बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में जब चार पाकिस्‍तानी रेंजर मारे गये तब पाकिस्‍तान को झटका लगा और उसने भारत के उप उच्चायुक्त को आज तलब किया.

पाकिस्‍तान ने भारत द्वारा कथित तौर पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने पर अपना विरोध दर्ज कराया. संघर्ष विराम के कथित उल्लंघन की घटना में कुछ पाकिस्तानी रेंजर मारे गए हैं. सूत्रों ने बताया कि उप उच्चायुक्त जे पी सिंह को यहां विदेश कार्यालय में बुलाया गया और एक कूटनीतिक नोट सौंपा गया और घटना पर विरोध दर्ज कराया गया.

सुबह में पाकिस्तानी रेंजरों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे सांबा जिले में बीएसएफ के एक गश्ती दल को गोलीबारी के जरिए लेकर निशाना बनाया. भारी गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान मारा गया. बीएसएफ की ओर से जवाबी कार्रवाई में कुछ पाकिस्तानी रेंजर मारे गए.बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई ने रेंजरों को सफेद ध्वज लहराने पर मजबूर कर दिया.

यह जवाबी कार्रवाई तब की गई जब सीमा सुरक्षा बल से सरकार ने कहा कि वह सीमा पार से बिना किसी उकसावे के होने वाली किसी भी गोलीबारी का माकूल जवाब दे. पाकिस्तान की ओर से आज की गई गोलीबारी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की दूसरी घटना है. इस घटना में एक जवान घायल भी हुआ था.

Next Article

Exit mobile version