फेसबुक को-फाउंडर को पछाड़कर 24 वर्षीया पेरेन्ना बनीं दुनिया की सबसे कम उम्र की अरबपति
बीजिंग: चीन की 24 वर्षीय महिला दुनिया की सबसे कम उम्र की अरबपति बन चुकि हैं. वह 1.3 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के तीसरे नंबर के अरबपति और फेसबुक के सह-संस्थापक डस्टिन मोस्कोवित्ज को भी पीछे छोड़ चुकि हैं. चीन की सरकारी न्यूज सर्विस की खबर के अनुसार बीजिंग की रहने […]
बीजिंग: चीन की 24 वर्षीय महिला दुनिया की सबसे कम उम्र की अरबपति बन चुकि हैं. वह 1.3 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के तीसरे नंबर के अरबपति और फेसबुक के सह-संस्थापक डस्टिन मोस्कोवित्ज को भी पीछे छोड़ चुकि हैं.
चीन की सरकारी न्यूज सर्विस की खबर के अनुसार बीजिंग की रहने वाली केई पेरेन्ना होईटिंग चीन की रीयल एस्टेट डेवलपर लोगान प्रोपर्टी के अध्यक्ष और मुख्य कर्मकारी अधिकारी जी हैंपेग की बेटी है. पेरेन्नाकी कंपनी में 85 फीसदी हिस्सेदारी है. पेरेन्ना के पास 1.3 अरब डॉलर की संपत्ति मौजूद है. इसकेसाथ वहदुनिया की सबसे अमीर कम उम्र की महिला बन चुकि हैं.
पेरेन्ना हांगकांग में रहती हैं. उन्होंने अपना स्नातक लंदन विश्वविद्यालय से पूरा किया है. लोगान प्रोपर्टी होल्डिंग पेरेन्ना से संबद्ध पारिवारिक न्यास कंपनियों से संचालित किया जाता है. इस कंपनी का मुख्यालय दक्षिणी चीनी शहर शेंजेन में है.