मांस,मछली आदि की दुकानों पर पसरा रहा सन्नाटा

जमुई. नये वर्ष के प्रथम दिन गुरुवार होने की वजह से मांस, मछली, मुरगा आदि की बिक्री काफी कम हुई और इन दुकानों पर अन्य त्योहार की अपेक्षा इक्के -दुक्के खरीदार ही नजर आये. मांस विक्रेता मो सिराज, मो सोनू, मो हलीम, संजय कुमार, जगदीश ठाकुर, मो इस्माइल आदि ने बताया कि प्रत्येक वर्ष नव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 7:03 PM

जमुई. नये वर्ष के प्रथम दिन गुरुवार होने की वजह से मांस, मछली, मुरगा आदि की बिक्री काफी कम हुई और इन दुकानों पर अन्य त्योहार की अपेक्षा इक्के -दुक्के खरीदार ही नजर आये. मांस विक्रेता मो सिराज, मो सोनू, मो हलीम, संजय कुमार, जगदीश ठाकुर, मो इस्माइल आदि ने बताया कि प्रत्येक वर्ष नव वर्ष के अवसर पर हमलोगों के दुकानों पर अहले सुबह से ही खरीदारों की काफी भीड़ लगी रहती थी और अच्छी-खासी बिक्री भी होती थी, लेकिन इस वर्ष नववर्ष के प्रथम दिन गुरुवार होने की वजह से हमलोगों की बिक्री बिल्कुल चौपट हो गयी और इक्के -दुक्के ग्राहक ही नजर आये. मांस, मछली और मुरगा की बिक्री नहीं होने से लाखों रुपये के कारोबार का नुकसान हुआ है.

Next Article

Exit mobile version