फोटो,नं.- 7 ए(कुंड में स्नान करते लोग ),7 बी (गर्म जल कुंड में स्नान करती महिलाएं)- पुराने रंग में नजर आया भीमबांधलक्ष्मीपुर. नव वर्ष के प्रथम दिन गरम जल के लिए मशहूर भीम बांध पर्यटकों से पूरी तरह गुलजार नजर आया और लोगों ने जम कर गरम जल कुंड में स्नान करने का आनंद लिया. इस दौरान लोग भीम बांध परिसर में अपने परिवार,सगे-संबंधियों व मित्रों की टोली के साथ वनभोज का आनंद लेते दिखे. वहीं लोगों के सुरक्षार्थ सीआरपीएफ के जवान पर्यटकों की सुरक्षा के लिए लगातार भीमबांध में गश्त करते दिखे. नव वर्ष को ले कर महिला भी गर्म जल के कुंड में स्नान करने का आनंद उठाया. इस दौरान लगे लोगों की भीड़ व गाडि़यों की लंबी कतार की वजह से भीम बांध परिसर में जाम सी स्थिति दिखी. मौके पर भीमबांध जंगल में प्रवेश करने वाले सभी दो पहिया व चार पहिया वाहनों का नंबर सीआरपीएफ द्वारा इंट्री किया जा रहा था. पर्यटकों की भीड़ के कारण पूरे भीमबांध परिसर में मेला जैसा दृश्य दिखाई दिया. पर्यटकों के जमावड़े के कारण स्थानीय लोगों द्वारा खोले गये चाट-पकौड़े, अंडा, चाउमीन आदि की दुकानों पर भी जम कर बिक्री हुई. विदित हो कि पांच जनवरी 2005 को नक्सलियों ने लैंड माइंस विस्फोट कर मुंगेर के तत्कालीन एसपी केसी सुरेंद्र बाबू समेत सात लोगों की हत्या कर दी थी और इसके बाद यहां पर नक्सलियों का साम्राज्य स्थापित हो गया था. इसकी वजह से लोगों ने भीम बांध आना बंद कर दिया था, लेकिन सीआरपीएफ कैंप बनने के पश्चात भीमबांध फिर से पर्यटकों से गुलजार हो गया है.
BREAKING NEWS
पर्यटकों से गुलजार हुआ भीमबांध
फोटो,नं.- 7 ए(कुंड में स्नान करते लोग ),7 बी (गर्म जल कुंड में स्नान करती महिलाएं)- पुराने रंग में नजर आया भीमबांधलक्ष्मीपुर. नव वर्ष के प्रथम दिन गरम जल के लिए मशहूर भीम बांध पर्यटकों से पूरी तरह गुलजार नजर आया और लोगों ने जम कर गरम जल कुंड में स्नान करने का आनंद लिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement