शराबियों व मनचलों पर थी कड़ी नजर
लक्ष्मीपुर. भीम बांध जंगल में पिकनिक मनाने आये सैलानियों की सुविधा को देखते हुए सीआरपीएफ द्वारा शराबियों व मनचलों पर विशेष नजर रखी जा रही थी. सीआरपीएफ 131 के सहायक कमांडेंट एस जैक्सन अपने जवानों के साथ लगातार मॉनिटरिंग करते नजर आये. इसके चलते उपद्रवी, शरारती व मनचले लोग विवश नजर आये. इस बाबत जानकारी […]
लक्ष्मीपुर. भीम बांध जंगल में पिकनिक मनाने आये सैलानियों की सुविधा को देखते हुए सीआरपीएफ द्वारा शराबियों व मनचलों पर विशेष नजर रखी जा रही थी. सीआरपीएफ 131 के सहायक कमांडेंट एस जैक्सन अपने जवानों के साथ लगातार मॉनिटरिंग करते नजर आये. इसके चलते उपद्रवी, शरारती व मनचले लोग विवश नजर आये. इस बाबत जानकारी देते हुए सहायक कमांडेंट श्री जैक्सन ने बताया कि परिसर में प्रवेश करने वाले सभी गाडि़यों की जांच की व्यवस्था की गयी थी और शराब की बोतल अंदर ले जाने का इजाजत किसी को नहीं दिया गया.