गुरुवार व एकादशी ने बिगाड़ी मांसाहार का समीकरण
सोनो. धर्म में आस्था रखने वाले मांसाहार लोगों के लिए पहली जनवरी का पिकनिक मन व धर्म के द्वंध में बीता. गुरुवार के साथ-साथ एकादशी ने मांसाहार का समीकरण बिगाड़ दिया. पिकनिक स्थलों पर कई मांसाहारी दल शाकाहारी भोजन करते देखे गये. बाजार में पहली जनवरी की सुबह मांस,मछली व मुरगा की दुकानों पर पिछले […]
सोनो. धर्म में आस्था रखने वाले मांसाहार लोगों के लिए पहली जनवरी का पिकनिक मन व धर्म के द्वंध में बीता. गुरुवार के साथ-साथ एकादशी ने मांसाहार का समीकरण बिगाड़ दिया. पिकनिक स्थलों पर कई मांसाहारी दल शाकाहारी भोजन करते देखे गये. बाजार में पहली जनवरी की सुबह मांस,मछली व मुरगा की दुकानों पर पिछले अन्य वर्षों की भांति भीड़ नहीं देखी गयी. अधिकांश घरों में भी कई लोगों ने मांसाहार की जगह सात्विक भोजन के साथ नये वर्ष की शुरुआत किया.