ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

झाझा. शुक्रवार को झाझा रेल पुलिस ने झाझा-जमुई के बीच बाराजोर रेलवे क्रोसिंग के पश्चिम भाग के अप लाइन पोल संख्या 368/92 के पास एक महिला का शव बरामद किया. जिसे पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया. मृतक की पहचान बाराजोर के नागेश्वर यादव की 42 वर्षीय पहली पत्नी बुघिया देवी के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 6:03 PM

झाझा. शुक्रवार को झाझा रेल पुलिस ने झाझा-जमुई के बीच बाराजोर रेलवे क्रोसिंग के पश्चिम भाग के अप लाइन पोल संख्या 368/92 के पास एक महिला का शव बरामद किया. जिसे पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया. मृतक की पहचान बाराजोर के नागेश्वर यादव की 42 वर्षीय पहली पत्नी बुघिया देवी के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार मृतका की पति दूसरी पत्नी के साथ पश्चिम बंगाल के चितरंजन में रेलवे कर्मी के रुप में कार्यरत है. घटना के बाबत पुलिस सह रेल थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि शव को घटना स्थल से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version