अपहरण की घटना को थानाध्यक्ष ने बताया संदेहास्पद
प्रारंभिक अनुसंधान में मामला जमीनी विवाद से जुड़ा एक सप्ताह से लापता रजौन के जदु यादव ने बताया था अपहरण किये जाने की बात-अचानक सिमुलतला थाना पहुंच कर जदु ने दिया था बयानप्रतिनिधि, सोनोचरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन गांव निवासी 55 वर्षीय जदु यादव के अपहरण की घटना चरकापत्थर थानाध्यक्ष दीपक कुमार संदेह की नजर […]
प्रारंभिक अनुसंधान में मामला जमीनी विवाद से जुड़ा एक सप्ताह से लापता रजौन के जदु यादव ने बताया था अपहरण किये जाने की बात-अचानक सिमुलतला थाना पहुंच कर जदु ने दिया था बयानप्रतिनिधि, सोनोचरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन गांव निवासी 55 वर्षीय जदु यादव के अपहरण की घटना चरकापत्थर थानाध्यक्ष दीपक कुमार संदेह की नजर से देख रहे है. शुक्रवार को थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में जो बात सामने आ रही है. उससे अपरहण के घटना पर कई प्रश्न खड़े होते है.अपहरण करने वाले जिस सभी आरोपी के नाम जदु ने बताया हैं वे उसी के गांव का रहने वाले है. इन लोगों के साथ जदु का जमीनी विवाद चला आ रहा है. बताते चलें कि गुरुवार को सिमुलतला थाना पहुंच कर जदु ने बताया था कि झाझा से लौटने के दौरान उसे 26 दिसंबर को लगभग आधा दर्जन लोग बाइक से अपहरण कर जंगल ले गये थे और फिरौती के लिए राशि मांगने का दवाब बना रहा था. किसी तरह उसके चंगुल से निकल कर वह निकल भागने में कामयाब रहा है. बताते चलें कि जदु के पुत्र बिनोद यादव ने गत 29 दिसंबर को चरकापत्थर थाना में अपने पिता का लापता होने को लेकर आवेदन दिया था. शुक्रवार को चरकापत्थर थानाध्यक्ष ने जदु से पूछताछ किया और पूरे घटनाक्रम की जानकारी लिया. इसके उपरांत थानाध्यक्ष ने इस बाबत ने बताया कि जदु के बयान शक पैदा करता है.जदु ने जिन लोगों के बारे में अपरहण में शामिल होने की बात बताया उससे उसका पुराना जमीनी विवाद रहा है. पुलिस सच्चाई का पता लगाने के जुट गयी है.