नवाज शरीफ ने राष्ट्रपति से पांच दोषियों की दया याचिकाएं खारिज करने को कहा
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने फांसी के तख्त पर चढाये जाने का इंतजार कर रहे पांच कैदियों की दया याचिकाएं राष्ट्रपति ममनून हुसैन से खारिज करने को कहा. निशाना बना कर हत्या करने के मामले में दोषी ठहराए गए ये पांचों कैदी कराची के हैं जिन्हें मौत की सजा सुनाई गई थी. […]
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने फांसी के तख्त पर चढाये जाने का इंतजार कर रहे पांच कैदियों की दया याचिकाएं राष्ट्रपति ममनून हुसैन से खारिज करने को कहा.
निशाना बना कर हत्या करने के मामले में दोषी ठहराए गए ये पांचों कैदी कराची के हैं जिन्हें मौत की सजा सुनाई गई थी. अधिकारियों ने बताया कि शरीफ ने राष्ट्रपति को लिखे एक पत्र में उनसे मुहम्मद इकरामुल हक, अहमद अली, मोहम्मद तैयब, गुलाम शब्बीर और जुल्फिकार अली की अपील खारिज करने को कहा. राष्ट्रपति भवन के एक अधिकारी ने बताया कि दया याचिकाएं दोषियों ने सौंपी थी.