आतंकवाद के खिलाफ अब निर्णायक कार्रवाई का समय : नवाज शरीफ
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के मुख्य नेताओं ने संदिग्ध आतंकियों के मामलों की शीघ्र सुनवाई के लिए सैन्य अदालतों के गठन पर आमसहमति बनाने के लिए आज दूसरी बार मुलाकात की. इस बीच प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई का समय आ गया है. शरीफ ने अपने आवास पर बहुदलीय बैठक को […]
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के मुख्य नेताओं ने संदिग्ध आतंकियों के मामलों की शीघ्र सुनवाई के लिए सैन्य अदालतों के गठन पर आमसहमति बनाने के लिए आज दूसरी बार मुलाकात की. इस बीच प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई का समय आ गया है.
शरीफ ने अपने आवास पर बहुदलीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘संसद में अब और चर्चा की गुंजाइश है. अब आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई का समय है. इस पर पहले ही बहुत चर्चा हो चुकी है.’ यह बैठक सैन्य अधिकारियों द्वारा नियंत्रित अदालतों के गठन पर आमसहमति बनाने के लिए आयोजित की गई.
सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ और आईएसआई प्रमुख रिजवान अख्तर भी बैठक में शामिल हुए तथा सेना ने सैन्य अदालतों के गठन के लिए शीघ्र कदम उठाने पर नेताओं पर दबाव बढा दिया.
‘इंटर सर्विसेज जन संपर्क’ प्रवक्ता मेजर आसिम बाजवा द्वारा पोस्ट एक ट्वीट के अनुसार, राहील ने बैठक के दौरान कहा कि विशेष अदालतों का गठन सेना की इच्छा नहीं है लेकिन असाधारण समय के कारण इसकी जरुरत है. बाजवा ने ट्वीट किया, ‘विशेष अदालतें सेना की इच्छा नहीं बल्कि असाधारण समय की जरुरत हैं. स्थिति सामान्य होने पर वास्तविक व्यवस्था पर लौट आएंगे.’
#COAS-APC:Pak has reached critical stage in campaign vs terrorism.We will win decisively IA,can't even imagine to lose as state/society-1/4
— Gen(R) Asim Saleem Bajwa (@AsimBajwaISPR) January 2, 2015
#COAS in APC:Our today's decisions will determine the destiny of our nation,then have to stay focused on their implementation-2/4
— Gen(R) Asim Saleem Bajwa (@AsimBajwaISPR) January 2, 2015
#COAS in APC:consensus reached during the first APC must endure and we need to make quantum decisions-3/4
— Gen(R) Asim Saleem Bajwa (@AsimBajwaISPR) January 2, 2015
#COAS:Spec courts not desire of the Army but need of extraordinary times.Will return to original system when normalcy returns-4/4
— Gen(R) Asim Saleem Bajwa (@AsimBajwaISPR) January 2, 2015
शरीफ ने अपने शुरुआती संबोधन में कहा कि वह नेताओं के बीच आमसहमति बनाने का प्रयास करेंगे. इस बैठक से पहले पिछले महीने इसी तरह की एक बैठक 11 घंटे चली थी जिसमें सैन्य अदालतों के गठन पर सहमति बनी थी. हालांकि इसके बाद कई पक्षों के बीच मतभेद उभरकर सामने आए. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी जैसे प्रमुख दल सैन्य कानून में संशोधन करके ऐसा करना चाहते हैं लेकिन सरकार संविधान में संशोधन चाहती है.