कराची : पाकिस्तान ने शनिवार को सात और आतंकवादियों को फांसी देने के लिए आदेश जारी किया. पेशावर के स्कूल में किए गए नरसंहार के बाद फांसी दिए जाने के मामलों में यह सबसे ताजा प्रकरण है. पेशावर के एक स्कूल पर किए गए आतंकी हमले में 150 लोग मारे गए थे जिसमें से ज्यादातर बच्चे थे.
Advertisement
पाक ने सात और आतंकियों के खिलाफ मृत्यु वारंट जारी किया
कराची : पाकिस्तान ने शनिवार को सात और आतंकवादियों को फांसी देने के लिए आदेश जारी किया. पेशावर के स्कूल में किए गए नरसंहार के बाद फांसी दिए जाने के मामलों में यह सबसे ताजा प्रकरण है. पेशावर के एक स्कूल पर किए गए आतंकी हमले में 150 लोग मारे गए थे जिसमें से ज्यादातर […]
इन सात लोगों में एक शफकत हुसैन है. वह 15 साल का था जब उसे साल 2004 में सात साल के एक बच्चे का अपहरण और हत्या के मामले में मौत की सजा सुनाई य्गयी थी.
दक्षिण सिंध प्रांत में कारा विभाग गृह सचिव नवाज शेख ने एएफपी को बताया, ह्यह्यअदालतों ने सात दोषियों के खिलाफ मृत्यु वारंट जारी किया है.ह्णह्ण उन्होंने कहा, ह्यह्यजातीय आधार पर सरकारी अधिकारियों की हत्या का दोषी ठहराये गए कैदियों शाहिद हनीफ और खलील अहमद, कराची में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर तैनात 22 पुलिसकर्मियों की हत्या के जुल्फिकार अली और एक युवा वकील की हत्या के दोषी बहराम खान को 13 जनवरी को फांसी दी जाएगी, जबकि एक बच्चे की हत्या के दोषी शफकत हुसैन को 14 जनवरी को फांसी दी जाएगी.ह्णह्ण उन्होंने बताया, ह्यह्यदो अन्य ताल्हा और सईद को जातीय हत्याओं के लिए 15 जनवरी को फांसी दी जाएगी.ह्णह्ण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement