नये साल में पाक ने सात और आतंकियों के खिलाफ डेथ वारंट किया जारी

कराची : पाकिस्तान ने शनिवार को सात और आतंकवादियों को फांसी देने के लिए आदेश जारी किया. पेशावर के स्कूल में किए गए नरसंहार के बाद फांसी दिए जाने के मामलों में यह सबसे ताजा प्रकरण है. पेशावर के एक स्कूल पर किए गए आतंकी हमले में 150 लोग मारे गए थे जिसमें से ज्यादातर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 11:13 AM

कराची : पाकिस्तान ने शनिवार को सात और आतंकवादियों को फांसी देने के लिए आदेश जारी किया. पेशावर के स्कूल में किए गए नरसंहार के बाद फांसी दिए जाने के मामलों में यह सबसे ताजा प्रकरण है. पेशावर के एक स्कूल पर किए गए आतंकी हमले में 150 लोग मारे गए थे जिसमें से ज्यादातर बच्चे थे.

इन सात लोगों में एक शफकत हुसैन है. वह 15 साल का था जब उसे साल 2004 में सात साल के एक बच्चे का अपहरण और हत्या के मामले में मौत की सजा सुनायी गयी थी. दक्षिण सिंध प्रांत में कारा विभाग गृह सचिव नवाज शेख ने एएफपी को बताया, ‘अदालतों ने सात दोषियों के खिलाफ मृत्यु वारंट जारी किया है.’

उन्होंने कहा, ‘जातीय आधार पर सरकारी अधिकारियों की हत्या का दोषी ठहराये गए कैदियों शाहिद हनीफ और खलील अहमद, कराची में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर तैनात 22 पुलिसकर्मियों की हत्या के जुल्फिकार अली और एक युवा वकील की हत्या के दोषी बहराम खान को 13 जनवरी को फांसी दी जाएगी,

जबकि एक बच्चे की हत्या के दोषी शफकत हुसैन को 14 जनवरी को फांसी दी जाएगी.’ उन्होंने बताया, ‘दो अन्य ताल्हा और सईद को जातीय हत्याओं के लिए 15 जनवरी को फांसी दी जाएगी.’

Next Article

Exit mobile version