अधिवक्ता संघ के चुनाव के लेकर मतदाता सूची प्रकाशित

जमुई. आगामी 21 जनवरी को होने वाले विधिक (अधिवक्ता) संघ के होने वाले चुनाव को लेकर मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गयी है. उक्त बातों की जानकारी निर्वाची पदाधिकारी विपिन कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि कुल 733 मतदाता उक्त चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि आगामी 21 जनवरी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 7:03 PM

जमुई. आगामी 21 जनवरी को होने वाले विधिक (अधिवक्ता) संघ के होने वाले चुनाव को लेकर मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गयी है. उक्त बातों की जानकारी निर्वाची पदाधिकारी विपिन कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि कुल 733 मतदाता उक्त चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि आगामी 21 जनवरी को होने वाले चुनाव को लेकर 10 जनवरी तक नामांकन पत्रों की बिक्री व नामांकन कार्य जारी रहेगा. चुनाव कार्य में सहयोग के लिए रविंद्र प्रसाद सिंह,संजीव कुमार सिंह,विजय किशोर भारती तथा राजकुमार प्रवीण को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. 21 जनवरी को अध्यक्ष के एक पद,उपाध्यक्ष के तीन पद,महासचिव के एक पद,सहायक सचिव के तीन पद,संयुक्त सचिव के तीन पद,कोषाध्यक्ष के एक पद,लेखा परीक्षक के एक पद तथा कार्यकारिणी सदस्य के सात पदों के लिए चुनाव कराया जायेगा. निर्वाची पदाधिकारी श्री सिन्हा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता शर्मा चंद्रशेखर उपाध्याय ने दो व अश्विनी कुमार यादव ने दो नामांकन पत्र लिया है. जबकि महासचिव हेतु शंभूशरण सिंह एवं संयुक्त सचिव हेतु राजेश कुमार व कैलाश यादव ने नामांकन पत्र लिया है.

Next Article

Exit mobile version