चीन की नौसेना ने जासूसी से बचने के लिए 22 मीटर ऊंची दीवार बनाई
बीजिंग : चीन जासूसी अपने देश की सुरक्षा को लेकर काफी सजग रहता है.इसी क्रम में उसने इसबार 22 मीटर ऊंची दीवार खड़ी की है. रिपोर्ट है कि चीन ने उत्तरपूर्वी लियानिंग प्रांत में अपने नौसैन्य अड्डे के आसपास 22 मीटर ऊंची दीवार कथित रुप से बनाई है ताकि प्रतिष्ठान को पास की ‘‘यूरोपीय शैली’’ […]
बीजिंग : चीन जासूसी अपने देश की सुरक्षा को लेकर काफी सजग रहता है.इसी क्रम में उसने इसबार 22 मीटर ऊंची दीवार खड़ी की है.
रिपोर्ट है कि चीन ने उत्तरपूर्वी लियानिंग प्रांत में अपने नौसैन्य अड्डे के आसपास 22 मीटर ऊंची दीवार कथित रुप से बनाई है ताकि प्रतिष्ठान को पास की ‘‘यूरोपीय शैली’’ की इमारतों से जासूसी से बचाया जा सके.
सरकारी ‘चाइना न्यूज सर्विस’ ने रविवार को कहा कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी द्वारा 16 . 1 लाख डालर की लागत से दालियान शहर के नौसैन्य अड्डे के आसपास 800 मीटर लंबी और 22 मीटर उंची दीवार बनाई ताकि इसे जासूसी से सुरक्षित किया जा सके.
इसमें कहा गया कि दीवार इसलिए बनाई गई है क्योंकि पास की यूरोपीय शैली की इमारतें बहुत ऊंची हैं.