ट्रेन सुरक्षा पर उठता सवाल

प्रतिनिधि, झाझा किऊल-जसीडीह रेल खंड पर लगातार घट रही ट्रेन लूट की घटना ने जहां रेलवे सुरक्षा पर सवाल खड़ा किया है. वहीं रेल यात्री रात को इस रूट पर यात्रा के दौरान काफी डरे-सहमे हो कर यात्रा करने को विवश हैं. रेल यात्री छपरा के अभिषेक कुमार,हाजीपुर के आलोक कुमार, समस्तीपुर की सलीमा प्रवीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 7:03 PM

प्रतिनिधि, झाझा किऊल-जसीडीह रेल खंड पर लगातार घट रही ट्रेन लूट की घटना ने जहां रेलवे सुरक्षा पर सवाल खड़ा किया है. वहीं रेल यात्री रात को इस रूट पर यात्रा के दौरान काफी डरे-सहमे हो कर यात्रा करने को विवश हैं. रेल यात्री छपरा के अभिषेक कुमार,हाजीपुर के आलोक कुमार, समस्तीपुर की सलीमा प्रवीण समेत दर्जनों रेल यात्रियों ने सुरक्षा के नाम पर खानापूर्ति भर करने की बात कहते हुए बताया कि जब रेल प्रशासन को इस रूट की भौगोलिक स्थिति मालूम हैं फिर भी इस ओर होकर गुजरने वाले ट्रेनों में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल क्यों नहीं उपलब्ध कराया जाता है. इस रूट पर लगातार ट्रेन लूट की घटनाएं होती रहती है और अटैची चोरी से लेकर लूटपाट के दौरान क ई रेल यात्रियों की जान भी जा चुकी है. बावजूद इसके रेल प्रशासन सजग नहीं हुई है. यात्रियों ने कहा कि जब लगातार रेल यात्री लुटते ही रहेंगे एवं उनकी जान लूट के दौरान जाती ही रहेगी तो सुरक्षा किस काम का. स्कॉर्ट पार्टी किस काम का. जबकि रेल यात्रियों की संपत्ति एवं उनकी सकुशल यात्रा के लिए रेल प्रशासन कटिबद्ध है. बीते दिनों रेल एडीजीपी एवं डीआइजी मधु झा ने झाझा रेल थाना निरीक्षण के दौरान रेलवे यात्रियों की सकुशल एवं सुरक्षिक यात्रा की प्रतिबद्धता की बात कही थी. बावजूद इसके रेल लूट कांडों में किसी तरह की कोई कमी नहीं आयी है. कई रेलवे यात्रियों ने बताया कि अब रेलवे सुरक्षा बलों पर से भरोसा ही उठ गया है. ट्रेन चलती हैं, यात्री सफर भी करते हैं,स्कॉर्ट पार्टी भी चलती है बावजूद इसके लूट की घटनाएं घट रही है. रेलवे द्वारा लगातार सुरक्षा के नाम पर बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जाती है. लेकिन इससे रेल यात्रियों को कोई फायदा होता नहीं दिख पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version