विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर बैठक
दाखिल-खारिज के लिए लगातार लगाये शिविर जमुई . अपर समाहर्ता चौधरी अनंत नारायण की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर बैठक हुई. बैठक में एडीएम ने सभी अंचलाधिकारियों को विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र के लिए अविलंब जमीन उपलब्ध कराने तथा दाखिल-खारिज के लिए लगातार शिविर का आयोजन करने […]
दाखिल-खारिज के लिए लगातार लगाये शिविर जमुई . अपर समाहर्ता चौधरी अनंत नारायण की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर बैठक हुई. बैठक में एडीएम ने सभी अंचलाधिकारियों को विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र के लिए अविलंब जमीन उपलब्ध कराने तथा दाखिल-खारिज के लिए लगातार शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया. एडीएम ने लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत सामाजिक सुरक्षा से संबंधित प्राप्त आवेदनों को अविलंब एसडीओ कार्यालय भेजने का निर्देश दिया. ताकि ससमय उसका निष्पादन किया जा सके. एसडीओ रमेंद्र कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित अभिलेख संधारित कर कार्यालय में सुरक्षित रखने व इंदिरा आवास,बीआरजीएफ,13 वां वित्त आयोग,चतुर्थ राज्य वित्त आयोग तथा मुख्यमंत्री ग्रामोदय योजना में उपलब्ध राशि का यथाशीघ्र व्यय करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को धान अधिप्राप्ति का कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ करवाने और बचे हुए प्रखंडों में डीजल अनुदान की राशि वितरित करने का निर्देश दिया. एडीएम ने सभी सीडीपीओ को अविलंब सेविका व सहायिका के रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति करने का निर्देश दिया.