प्रधान सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिया निर्देश

सड़क सुरक्षा सप्ताह बेहतर तरीके से मनाने का निर्देशफोटो,नं.- 6 (वीडियो कांफ्रें सिंग में भाग लेते डीएम व अन्य )प्रतिनिधि, जमुई परिवहन विभाग बिहार सरकार के प्रधान सचिव विजय प्रकाश ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी 11 से 17 जनवरी तक 26 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह बेहतर तरीके से मनाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 8:03 PM

सड़क सुरक्षा सप्ताह बेहतर तरीके से मनाने का निर्देशफोटो,नं.- 6 (वीडियो कांफ्रें सिंग में भाग लेते डीएम व अन्य )प्रतिनिधि, जमुई परिवहन विभाग बिहार सरकार के प्रधान सचिव विजय प्रकाश ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी 11 से 17 जनवरी तक 26 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह बेहतर तरीके से मनाने के लिए जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी को कई आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर निर्देश देते हुए प्रधान सचिव श्री प्रकाश ने बताया कि उक्त सड़क सुरक्षा सप्ताह का मुख्य विषय होगा सड़क सुरक्षा नहीं सिर्फ नारा- बना लो इसे जीवन धारा. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आम लोगों को जागरुक करने एवं स्कू ल व कॉलेजों के बच्चों में जागरुकता लाने के लिए मानव श्रृंखला बनाने,मीना मंच व बाल संसद के उपयोग,विचार-गोष्ठी,प्रभात फे री आदि के आयोजन के साथ-साथ दैनिक सभा में शपथ दिलाने का निर्देश दिया. डीएम श्री तिवारी ने सचिव को जानकारी देते हुए बताया कि देवघर से बिहारशरीफ को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग इसी होकर गुजरता है और सड़क के किनारे प्रमुख 24 स्थानों पर शराब की दुकानें हटायी जा चुकी है. जिले में लगभग 60 प्रतिशत दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा चुका है और जिला सुरक्षा समिति की बैठक भी किया जा चुका है. डीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह को जिला में भव्य तरीके से मनाया जायेगा. मौके पर डीटीओ दिलीप कुमार अग्रवाल,पुलिस उपाधीक्षक रामनाथ तिवारी,डीइओ बीएन झा,सिविल सर्जन डॉ रामप्रताप सिंह,मोटर यान निरीक्षक संजय कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version