डीआइजी ने लिया घटना का जायजा
जमुई. बीते रात्रि दादपुर हाल्ट पर डाउन छपरा-टाटा एक्सप्रेस में हुई लूटपाट की घटना का घटनास्थल पर पहंुच कर मुंगेर प्रक्षेत्र केे डीआईजी शिवेश्वर प्रसाद शुक्ल ने जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ रेल एसआरपी जमालपुर उमाशंकर प्रसाद,पुलिस अधीक्षक उपेंद्र प्रसाद सिंह, रेल डीएसपी अरुण कुमार द्विवेदी सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. सूत्रों से […]
जमुई. बीते रात्रि दादपुर हाल्ट पर डाउन छपरा-टाटा एक्सप्रेस में हुई लूटपाट की घटना का घटनास्थल पर पहंुच कर मुंगेर प्रक्षेत्र केे डीआईजी शिवेश्वर प्रसाद शुक्ल ने जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ रेल एसआरपी जमालपुर उमाशंकर प्रसाद,पुलिस अधीक्षक उपेंद्र प्रसाद सिंह, रेल डीएसपी अरुण कुमार द्विवेदी सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर रेल कर्मियों से अपराधियों के आने-जाने व अन्य कारनामों का विस्तृत रुप से जानकारी लिया. मौके पर रहे पुलिस अधीक्षक उपेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए विशेष रुप से पुलिस की टीम गठित कर छापेमारी शुरु करवा दिया गया है. लगातार अपराधियों के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.घटना में संलिप्त अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.