profilePicture

पाक ने 615 आतंकवादियों पर इनाम की घोषणा की, मुल्ला फजलुल्ला के उपर एक करोड का इनाम

पेशावर : पाकिस्तान के अशांत खैबर-पख्तुनखवा प्रांत की सरकार ने आज 615 कट्टर आतंकवादियों पर 76 करोड रुपये का सामूहिक इनाम घोषित किया जिनमें तालिबान प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला को गिरफ्तार कराने या उसके मारे जाने की सूचना देने वाले को एक करोड रुपये का इनाम शामिल है. प्रांतीय सूचना मंत्री मुश्ताक गनी ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 1:17 AM
an image

पेशावर : पाकिस्तान के अशांत खैबर-पख्तुनखवा प्रांत की सरकार ने आज 615 कट्टर आतंकवादियों पर 76 करोड रुपये का सामूहिक इनाम घोषित किया जिनमें तालिबान प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला को गिरफ्तार कराने या उसके मारे जाने की सूचना देने वाले को एक करोड रुपये का इनाम शामिल है.

प्रांतीय सूचना मंत्री मुश्ताक गनी ने कहा कि खैबर-पख्तुनखवा सरकार ने 615 आतंकवादियों पर 76 करोड रुपये के सामूहिक इनाम की घोषणा की है जिनमें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का प्रमुख फजलुल्ला शामिल है. इनाम में फजलुल्ला और इस प्रांत में सक्रिय लश्कर-ए-इस्लाम समूह के प्रमुख बाग को गिरफ्तार कराने या उनकी मौत की सूचना देने पर एक-एक करोड रुपये का इनाम शामिल है.

पाकिस्तान ने पेशावर के स्कूल में तालिबान के नरसंहार के बाद अशांति पश्चिमोत्तर कबायली इलाकों से आतंकवादियों के सफाये के लिए अभियान तेज कर दिया है. पेशावर के स्कूल में 150 लोग मारे गये थे जिनमें अधिकतर बेगुनाह बच्चे थे. आतंकवाद की समस्या से निपटने के लिए एक राष्ट्रीय कार्ययोजना तैयार की गयी है.

पाकिस्तान ने भयावह हमले के बाद आतंकवादियों पर मुकदमे तेज करने के लिहाज से विशेष सैन्य अदालतें बनाने के लिए देश के संविधान में संशोधन के लिए नेशनल असेंबली में दो महत्वपूर्ण विधेयक भी पेश किये हैं.

Next Article

Exit mobile version