अब सरकारी कार्यालयों में आगंतुकों के साथ विनम्रता के साथ पेश आयेंगे कर्मी
प्रतिनिधि, झाझा बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी, सामान्य प्रशासन एवं लोक संवेदना के तहत प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में लोक संवेदना अभियान की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह एवं अंचल अधिकारी मुन्ना प्रसाद के नेतृत्व में की गयी. इस अभियान में जनता की सेवा, उनके साथ शिष्टाचारपूर्वक व्यवहार, उनकी समस्याओं के प्रति सहानुभूति […]
प्रतिनिधि, झाझा बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी, सामान्य प्रशासन एवं लोक संवेदना के तहत प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में लोक संवेदना अभियान की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह एवं अंचल अधिकारी मुन्ना प्रसाद के नेतृत्व में की गयी. इस अभियान में जनता की सेवा, उनके साथ शिष्टाचारपूर्वक व्यवहार, उनकी समस्याओं के प्रति सहानुभूति तथा संवेदना प्रकट करना एवं उन समस्याओं के निराकरण हेतु अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास की बात पर जोर दिया गया. सरकारी कर्मियों द्वारा आगंतुक व्यक्तियों एवं सभी जनप्रतिनिधियों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करने पर बल दिया गया. सरकारी कार्यालय में बैठने, पेयजल के अलावा महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था की बात भी कही गयी. आगंतुक की समस्या को धैर्यपूर्वक, सम्मानपूर्व, सहानुभूति एवं संवेदना प्रदर्शित करते हुए सुनना तथा इसके सकारात्मक निराकरण हेतु सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की भी बात बैठक में कही गयी. जनप्रतिनिधियों के साथ विनम्रता एवं शिष्टाचार के साथ पेश आने एवं उनकी बातों को धैर्यपूर्वक सुनकर विचार करने की भी बात कही गयी. मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी देवमनी, कार्यक्रम पदाधिकारी पुष्पेश आनंद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी श्रवण कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजदेव रंजन, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्याम सुंदर सिंह, रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रामस्वरुप चौधरी, डा. अवनि भूषण समेत सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारी एवं प्रखंड कर्मी मौजूद थे.