नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या

चकाई . थाना क्षेत्र के सरौन पंचायत के दिरंगी गांव में सोमवार की रात्रि दहेज को ले कर एक नवविवाहिता की हत्या करने का सामाचार मिला है. जानकारी के अनुसार घटना के बाद घर के सभी सदस्य घर में ताला लगा कर फरार हो गये हैं. मृतका कल्पना देवी के पिता एवं गिरिडीह जिला के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 8:03 PM

चकाई . थाना क्षेत्र के सरौन पंचायत के दिरंगी गांव में सोमवार की रात्रि दहेज को ले कर एक नवविवाहिता की हत्या करने का सामाचार मिला है. जानकारी के अनुसार घटना के बाद घर के सभी सदस्य घर में ताला लगा कर फरार हो गये हैं. मृतका कल्पना देवी के पिता एवं गिरिडीह जिला के अहिल्यापुर थाना अंर्तगत शिबुआडीह निवासी संतोष पांडेय ने बताया की मैने अपनी पुत्री की शादी 19 मई 2014 को चकाई थाना के दिरंगी गांव निवासी रविशंकर पांडेय के साथ की थी. शादी के बाद तीन माह तक कल्पना ससुराल में ठीक ठाक रही लेकिन उसके बाद से ससुरालवालों द्वारा दहेज में रुप में एक लाख रूपया एवं एलसीडी आदि लाने को ले कर मेरी पुत्री पर दबाब बनाये जाने लगा. जिसकी चर्चा मेरी पुत्री द्वारा किया गया. इसके उपरांत हम लोग उसके ससुराल आ कर अपनी व्यथा सुनाया था. लेकिन मेरी पुत्री के ससुराल वालों द्वारा उसे प्रताडि़त किया जाता रहा और बीते सोमवार की रात्रि ससुरालवालों ने रस्सी से मेरी पुत्री की गला दबा कर हत्या कर लाश को घर में छोड़ कर फरार हो गया है. पीडि़त मृतका के पिता ने बताया कि घटना की जानकारी चकाई थाना को देने पर अवर निरीक्षक नीलमणि,सहायक अवर निरीक्षक रामछबीला,राजेन्द्र पासवान दलबल के साथ वहां पहुंच कर को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका के पिता द्वारा थाना में पति, सास, ससुर, देवर पर हत्या का आरोपी बताते हुए मामला दर्ज कराया है.पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मृतका के सास को गिरफतार कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version