मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया ने भारत के लिए अपने यात्रापरामर्श को संशोधित करते हुए आतंकी खतरों का हवाला दिया और अपने नागरिकों से देश की यात्राकरने के दौरान बेहद सावधानी बरतने को कहा है.
विदेश और कारोबार मामलों के विभाग (डीएफएटी) ने कल अपने ताजा परामर्श में भारत जाने वाले आस्ट्रेलिया के नागरिकों को आगाह किया कि भारत के बडे शहर के होटलों में आतंकवादी हमले करने की साजिश रच सकते हैं. डीएफएटी ने कहा है, ‘‘आतंकी खतरे, नागरिक अशांति, अपराध तथा वाहन दुर्घटनाओं की उंची दर को देखते हुए हम नागरिकों को भारत की यात्रा के दौरान पूरी सावधानी बरतने की सलाह देते हैं.’’
इसमें कहा गया है, ‘‘हमें लगातार ऐसी खबरें मिल रही हैं कि आतंकवादी भारत में हमले की साजिश रच रहे हैं और बिना किसी चेतावनी के कहीं भी किसी भी जगह यह हमला हो सकता है, ऐसी जगह भी, जहां ऑस्ट्रेलियाई अक्सर आते जाते हैं.’’
डीएफएटी ने कहा है कि नई सूचनाओं को देखते हुए परामर्श जारी किया गया है. हालांकि सूचनाओं की जांच की जा रही है. अपने ताजा परामर्श में डीएफएटी ने इंडोनेशिया जाने वाले अपने नागरिकों से भी बेहद चौकसी बरतने को कहा है.