‘कम से कम चार बच्चे पैदा करें हिंदू औरतें’

भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज का कहना है कि हिंदू महिलाओं को अपने धर्म की रक्षा करने के लिए ‘कम से कम चार बच्चे पैदा करने चाहिए.’ राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि साक्षी महाराज का बयान मुसलमानों के साथ तनाव बढ़ाने वाला है. कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने इसे ‘हास्यास्पद और भड़काऊ’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 7:08 PM
undefined
'कम से कम चार बच्चे पैदा करें हिंदू औरतें' 3

भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज का कहना है कि हिंदू महिलाओं को अपने धर्म की रक्षा करने के लिए ‘कम से कम चार बच्चे पैदा करने चाहिए.’

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि साक्षी महाराज का बयान मुसलमानों के साथ तनाव बढ़ाने वाला है.

कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने इसे ‘हास्यास्पद और भड़काऊ’ करार दिया.

पिछले महीने साक्षी महाराज ने कहा था कि महात्मा गांधी का हत्यारा देशभक्त था.

‘हद के बाहर’

'कम से कम चार बच्चे पैदा करें हिंदू औरतें' 4

बताया जा रहा है कि साक्षी महाराज ने मुसलमानों के संदर्भ में कहा, "चार बीवियों और 40 बच्चों का चलन भारत में चलने वाला नहीं है."

"अब समय आ गया है कि हिंदू धर्म को बचाने के लिए हर हिंदू महिला कम से कम चार बच्चे पैदा करे."

दिल्ली में बीबीसी संवाददाता गीता पांडे के मुताबिक़ हिंदू कट्टरपंथी मुसलमान औरतों को अक्सर ‘बच्चे पैदा करने की मशीन’ कहते हैं, जिनके हिंदू आबादी के आगे निकलने के लिए ज़्यादा बच्चे होते हैं.

भारत की 80 फ़ीसदी आबादी हिंदू है और 14 फ़ीसदी मुसलमान.

संवाददाता के अनुसार हिंदू राष्ट्रवादी अल्पसंख्यकों के बहुसंख्यक बनने के ख़तरे को वास्तविक बताते हैं.

संजय झा ने ट्विटर पर लिखा, "साक्षी महाराज के हिंदू महिलाओं को चार बच्चे पैदा करने के हास्यास्पद और भड़काऊ बयान पर एक ही बात कही जा सकती हैः यह हद के बाहर है."

एक और कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने हैरानी जताई कि क्या महिलाएं सिर्फ़ बच्चे पैदा करने के लिए ही होती हैं.

साक्षी महाराज पिछले साल हुए आम चुनाव में उत्तर प्रदेश से सांसद बने हैं.

पिछले कुछ महीनों में कई भाजपा नेता विवादित बयानों के चलते ख़बरों में रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version