कच्चे तेल के दाम 50 डॉलर बैरल से कम

कच्चे तेल की क़ीमतें 50 डॉलर प्रति बैरल से नीचे गिर गई हैं. मई 2009 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है. बुधवार को शुरुआती व्यापार में क़ीमतें क़रीब एक डॉलर गिरकर 49.92 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं, जिसके बाद यह उठकर 50 डॉलर बैरल के स्तर तक पहुंचीं. हाल के हफ़्तों में तेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 7:08 PM
undefined
कच्चे तेल के दाम 50 डॉलर बैरल से कम 3

कच्चे तेल की क़ीमतें 50 डॉलर प्रति बैरल से नीचे गिर गई हैं.

मई 2009 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है.

बुधवार को शुरुआती व्यापार में क़ीमतें क़रीब एक डॉलर गिरकर 49.92 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं, जिसके बाद यह उठकर 50 डॉलर बैरल के स्तर तक पहुंचीं.

हाल के हफ़्तों में तेल और गैस की आपूर्ति बढ़ने और वैश्विक वृद्धि से क़ीमतें तेज़ी से गिरी हैं.

अभी और गिरेंगे दाम

कच्चे तेल के दाम 50 डॉलर बैरल से कम 4

अमरीका में वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट क्रूड कहे जाने वाला तेल पहले ही 50 डॉलर की न्यूनतम सीमा से नीचे जा चुका है.

पर्यवेक्षकों का कहना है कि तेल की क़ीमतें अभी और गिरेंगी क्योंकि उत्तरी अमरीका के तेल उत्पादक बढ़ी हुई मात्रा में तेल और गैस की आपूर्ति जारी रखे हैं.

ओपेक क़ीमतों में स्थिरता के लिए उत्पादन में कमी की मांग करने से कतरा रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version