राशि नहीं मिलने से नाराज छात्राओं ने डीएम से की शिकायत

डीइओ ने जांच का दिया आश्वासन फोटो,नं.- 4 (डीएम से शिकायत करती छात्रा )प्रतिनिधि, सोनो बटिया स्थित वन विभाग के विश्रामागार में मंगलवार को सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षात्मक बैठक के दौरान बटिया से लगभग 10 किलोमीटर दूर जवाहर उच्च विद्यालय डुमरी में पढ़ने वाली दर्जन भर छात्राओं ने जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी से साइकिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:04 PM

डीइओ ने जांच का दिया आश्वासन फोटो,नं.- 4 (डीएम से शिकायत करती छात्रा )प्रतिनिधि, सोनो बटिया स्थित वन विभाग के विश्रामागार में मंगलवार को सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षात्मक बैठक के दौरान बटिया से लगभग 10 किलोमीटर दूर जवाहर उच्च विद्यालय डुमरी में पढ़ने वाली दर्जन भर छात्राओं ने जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी से साइकिल राशि नहीं मिलने की शिकायत की. दहियारी पंचायत व आस-पास की रहने वाली इन छात्राओं ने इस संदर्भ में डीएम को शिकायती आवेदन भी सौंपी. डीएम ने मौके पर उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा को आवेदन देते हुए निराकरण का निर्देश दिया. डीइओ ने छात्राओं को आश्वासन देते हुए कहा कि इस आवेदन के आलोक में जांच की जायेगी. नियम के अनुरूप पाये जाने पर राशि अवश्य मिलेगी. हालांकि डीइओ ने यह भी स्वीकार किया कि 75 प्रतिशत उपस्थिति की अहर्ता प्राप्त छात्र-छात्राओं की संख्या से कुछ कम राशि को गयी है. शेष राशि भी शीघ्र दे दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version