रोजगार सेवक की हत्या के विरोध में दिया धरना

चकाई. लखीसराय जिला के बडहिया प्रखंड के गिरधरपुर निवासी अपहृत पंचायत रोजगार सेवक राजकिशोर प्रसाद की हत्या के विरोध में प्रखंड क्षेत्र के रोजगार सेवको ने बुधवार को मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. मौके पर रहे प्रखंड अध्यक्ष सुबोध सिंह कहा कि घटना में संलिप्त लोगों को कड़ी से कड़ी देने की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:04 PM

चकाई. लखीसराय जिला के बडहिया प्रखंड के गिरधरपुर निवासी अपहृत पंचायत रोजगार सेवक राजकिशोर प्रसाद की हत्या के विरोध में प्रखंड क्षेत्र के रोजगार सेवको ने बुधवार को मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. मौके पर रहे प्रखंड अध्यक्ष सुबोध सिंह कहा कि घटना में संलिप्त लोगों को कड़ी से कड़ी देने की मांग करते हुए सरकार से पीड़ीत परिवार उचित मुआवजा देने की मांग किया. श्री सिंह ने कहा की रोजगार सेवक काफी कम मानदेय पर मनरेगा जैसी अहम योजनाओं का संचालन करते है उसके बाबजूद भी हमलोगों को निशाना बनाया जा रहा है. अब तक सूबे में तीन पीआरएस की हत्या हो चुकी है जिससे सभी पीआरएस सदस्य अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. धरना के बाद संघ की और से बीडीओ एवं पीओ को एक मांग पत्र भी सौंपा गया. जिसमें सरकार से मांग की गयी की हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाय, पीडीत परिवार के आश्रितों को नौकरी दी जाय,10 लाख का मुआवजा तथा सूबे में कार्यरत सभी पीआरएस को पूर्ण सुरक्षा दी जाय ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना नही हो. मौके पर पीआरएस मंटुन कुमार,अंजीत कुमार,प्रदीप कुमार,बीरेन्द्र वर्मा,शंभू कुमार,अरूण गुप्ता,मुकेश शर्मा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version