पेरिस हमले पर दुख जताते हुए ओबामा ने किया फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद को फोन
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पेरिस हमले पर दुख जताते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद को फोन किया. पेरिस में कल एक पत्रिका के कार्यालय पर हुए हमले पर व्हाइट हाउस ने कहा, पेरिस में हुए भीषण आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद को एयरफोर्स वन […]
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पेरिस हमले पर दुख जताते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद को फोन किया. पेरिस में कल एक पत्रिका के कार्यालय पर हुए हमले पर व्हाइट हाउस ने कहा, पेरिस में हुए भीषण आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद को एयरफोर्स वन से अपनी संवेदना व्यक्त की और एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए खुद फोन किया.
ओबामा ने फ्रांस को अमेरिका की तरफ से आतंकवादी हमले में योजना बनाने में मदद करने वाले या इस आतंकवादी हमले में सहायता करने वालों की पहचान, गिरफ्तारी, अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाने में मदद करने में संसाधनों की पेशकश की है.
अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल ने एक बयान में पेरिस के आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों के परिवार और मित्रों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.उन्होंने कहा, हम इस बर्बर और कायरतापूर्ण कृत्य की निंदा करते हैं. वैश्विक मूल्यों की रक्षा करने के लिए अमेरिका और फ्रांस समय के साथ, एक बार फिर साथ खड़े हैं.