कपड़ा दुकान में लगी आग
चकाई. बाजार स्थित एक कपड़ा दुकान में बुधवार की देर रात एक रेडिमेड कपड़ा दुकान में अचानक आग लग जाने से नगदी सहित लगभग तीन लाख का कपड़ा जल कर पुरी तरह राख हो गया. जानकारी के अनुसार बाजार के बीचो बीच स्थित अवध किशोर वर्णवाल के कपड़ा दुकान में बीती देर रात्रि अचानक आग […]
चकाई. बाजार स्थित एक कपड़ा दुकान में बुधवार की देर रात एक रेडिमेड कपड़ा दुकान में अचानक आग लग जाने से नगदी सहित लगभग तीन लाख का कपड़ा जल कर पुरी तरह राख हो गया. जानकारी के अनुसार बाजार के बीचो बीच स्थित अवध किशोर वर्णवाल के कपड़ा दुकान में बीती देर रात्रि अचानक आग लग गयी. जिससे दुकान में रखा नगदी सहित तीन लाख का कपड़ा जल कर राख हो गया. सुबह दुकानदार को घटना की जानकारी मिली तो दुकान खोलने पर पाया गया की संभवत बिजली तार के शॉर्ट होने से आग लगी. घटना के संबंध में दुकानदार लारा चकाई थाना को लिखित सूचना दी गई है.