सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण का शुभारंभ
जमुई . राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सौजन्य से सर्व सेवा सहयोग समिति के तत्वावधान में कौशल विकास कार्यक्रम के तहत सिलाई-कटाई प्रशिक्षण का शुभारंभ केतारी बांक गांव में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन नाबार्ड के डीडीएम संजीव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए […]
जमुई . राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सौजन्य से सर्व सेवा सहयोग समिति के तत्वावधान में कौशल विकास कार्यक्रम के तहत सिलाई-कटाई प्रशिक्षण का शुभारंभ केतारी बांक गांव में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन नाबार्ड के डीडीएम संजीव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीडीएम श्री कुमार ने कहा कि नाबार्ड के नन फार्म सेक्टर योजना अंतर्गत तीस महिलाओं को दो माह का नि:शुल्क सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने प्रतिभागियों से बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करने का आह्वान किया. क्योंकि बेहतरीन तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ही बाजार के मांग के अनुरुप आपलोग कपड़ों की सिलाई कर सकेंगे. प्रशिक्षण उपरांत स्वरोजगार हेतु लघु ऋण स्वयं सेवी संगठनों के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेंगे. जाकि रोजगार लगाकर आपलोग कम खर्च में अधिक राशि उपार्जित कर सकें. मौके पर सर्व सेवा सहयोग समिति के सचिव दुष्यंत कुमार,मुखिया योगेंद्र साव,उप सरपंच महेश साव व समाजसेवी नरेश तांती समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.