बंटी चौधरी भू संपदा प्रभारी मनोनीत
फोटो,नं.- 9 (बंटी चौधरी का फाईल फोटो )प्रतिनिधि, जमुई अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी भू संपदा समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ राय ने पूर्व संगठन सचिव बंटी चौधरी को जिला का भू संपदा प्रभारी मनोनीत किया है. मनोनयन करते हुए श्री राय ने कहा है कि श्री चौधरी अपने जिले में […]
फोटो,नं.- 9 (बंटी चौधरी का फाईल फोटो )प्रतिनिधि, जमुई अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी भू संपदा समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ राय ने पूर्व संगठन सचिव बंटी चौधरी को जिला का भू संपदा प्रभारी मनोनीत किया है. मनोनयन करते हुए श्री राय ने कहा है कि श्री चौधरी अपने जिले में स्थित कांग्रेस पार्टी के संपदा,यथा भवन,भूमि आदि की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त कर उससे संबंधित अभिलेखों की रसीद नगर परिषद के कर भुगतान की रसीद आदि की प्राप्ति कर भू संपदा की प्रांतीय समिति को समर्पित करेंगे. उनके मनोनयन पर कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी व भू संपदा समिति के अध्यक्ष जनन्नाथ राय को बधाई दिया है.