लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक जघन्य घटना में सात साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और फिर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी गई.पुलिस के मुताबिक यह घटना कल गुजरांवाला जिले के मियां दा कोट गांव में हुई. पीडित बच्ची के पिता के अनुसार लडकी मंगलवार शाम को अपने घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गई थी.पिता ने कहा, ‘‘हमने स्थानीय थाने में बच्ची के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और उसकी तलाश की, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल पाई.’’
पाकिस्तान : मासूम बच्ची से बलात्कार, पत्थर मारकर हत्या
लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक जघन्य घटना में सात साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और फिर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी गई.पुलिस के मुताबिक यह घटना कल गुजरांवाला जिले के मियां दा कोट गांव में हुई. पीडित बच्ची के पिता के अनुसार लडकी मंगलवार शाम को […]
पुलिस का कहना है कि बच्ची का शव उसके घर के निकट के एक खेत में मिला. चिकित्सकों ने इसकी पुष्टि की है कि बच्ची के साथ बलात्कार किया गया और पत्थर मारकर उसकी हत्या की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गांव से कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस घटना पर संज्ञान लिया है और जिला पुलिस प्रमुख को निर्देश दिया है कि गुनाहगारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement