यह तो एक पड़ाव है, मंजिल अभी बाकी

चतरा : अंबेदकर भवन में सोमवार को आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होकर विद्यार्थी इतरा रहे थे. उनकी आंखों में गजब की चमक दिख रही थी. समारोह में बच्चों ने कहा कि यह तो एक पड़ाव है, मंजिल अभी बाकी है. मंजिल पर पहुंच कर ही दम लेंग़े कड़ी मेहनत कर सफलता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2013 4:02 AM

चतरा : अंबेदकर भवन में सोमवार को आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होकर विद्यार्थी इतरा रहे थे. उनकी आंखों में गजब की चमक दिख रही थी. समारोह में बच्चों ने कहा कि यह तो एक पड़ाव है, मंजिल अभी बाकी है.

मंजिल पर पहुंच कर ही दम लेंग़े कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल की है. आगे भी इसे बरकरार रखने के लिए और मेहनत करेंग़े

समारोह का आयोजन राष्ट्रीय सैनिक संस्था एसबीआइ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. समारोह में मैट्रिक, इंटर, मेडिकल, इंजीनियरिंग में जिले भर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 214 छात्रछात्राओं को सम्मानित किया गया. अतिथियों ने बारीबारी से बच्चों को मंच पर बुला कर प्रशस्ति पत्र मेडल देकर सम्मानित किया.

Next Article

Exit mobile version