बीजिंग के आवासीय इलाके में जमीन का टुकडा रिकार्ड 1.39 अरब डालर में बिका
बीजिंग : बीजिंग के फेंगताइ जिले में कंपनियों के एक कंसोर्टियम ने आवासीय जमीन का एक बडा टुकडा रिकार्ड 1.39 अरब डालर में खरीदा और इस तरह यह यहां का सबसे मंहगा प्लाट बन गया है. आधिकारिक अखबार चायना डेली ने आज कहा कि यह कीमत सरकार द्वारा तय शुरुआती मूल्य से 22 प्रतिशत अधिक […]
बीजिंग : बीजिंग के फेंगताइ जिले में कंपनियों के एक कंसोर्टियम ने आवासीय जमीन का एक बडा टुकडा रिकार्ड 1.39 अरब डालर में खरीदा और इस तरह यह यहां का सबसे मंहगा प्लाट बन गया है. आधिकारिक अखबार चायना डेली ने आज कहा कि यह कीमत सरकार द्वारा तय शुरुआती मूल्य से 22 प्रतिशत अधिक है.
परामर्श कंपनी चायना इंडेक्स अकादमी के मुताबिक 2014 में संपत्ति बाजार में अप्रत्याशित नरमी के बावजूद बीजिंग प्रशासन को पिछले साल के मुकाबले पांच प्रतिशत अधिक राशि मिली.