बीजिंग : शॉर्टकट लेना कभी–कभी भारी पड़ता है. दरअसल, चीन में एक महिला ने तय किया कि वो शॉर्टकट से अपने घर जायेगी, लेकिन बाद में उसे एहसास हुआ कि उसकी राह आसान नहीं है. चीन के अनहुई प्रांत की महिला घर जाने के लिए रात 10 बजे कब्रिस्तान की दो दीवारों के बीच बने एक रास्ते से निकलने की कोशिश करने लगी, लेकिन जैसे–जैसे वह आगे बढ़ी रास्ता संकरा होता गया.
काफी देर बाद उसे एहसास हुआ कि वो बुरी तरह फंस गयी है और वापस लौटने का भी कोई फायदा नहीं था क्योंकि वह बहुत आगे निकल आयी थी. वह दो दीवारों में फंस गयी थी और उसके पास वहां से गुजर रहे राहगीरों और आस–पास रहने वाले लोगों से मदद की गुहार लगाने के अलावा कोई चारा नहीं था, लेकिन लोगों को लगा दीवार के बीच में भूत है और कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया. महिला ने पूरी रात वहीं गुजारी और अगली सुबह पांच बजे किसी राहगीर को एहसास हुआ कि चिल्लाने की आवाज कब्र से नहीं आ रही और उसने अलार्म बजा दिया. इसके बाद बचाव दल वहां पहुंचा और उन्होंने दीवार तोड़ कर महिला को बचा लिया.