महिलाओं के अकेले खरीदारी करने पर रोक
इसलामाबाद:पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी सूबे खैबर पख्तूनख्वाह में मौलवियों और कबीलाई नेताओं ने महिलाओं के अकेले खरीदारी करने पर रोक लगा दी है. इस फैसले के मुताबिक इस सूबे की महिलाएं केवल पुरु ष रिश्तेदारों के साथ ही खरीदारी कर सकेंगी. सूबे के करक जिले की एक मसजिद में हुई बैठक में यह फैसला लिया […]
इसलामाबाद:पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी सूबे खैबर पख्तूनख्वाह में मौलवियों और कबीलाई नेताओं ने महिलाओं के अकेले खरीदारी करने पर रोक लगा दी है. इस फैसले के मुताबिक इस सूबे की महिलाएं केवल पुरु ष रिश्तेदारों के साथ ही खरीदारी कर सकेंगी. सूबे के करक जिले की एक मसजिद में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया और यह घोषणा लाउडस्पीकर पर की गयी.
पाकिस्तान के कबीलाई बहुल इलाके में ज्यादातर महिलाएं अपने सिर और बदन को ढंक कर ही रखती हैं. माना जा रहा है कि रमजान के मुबारक महीने में पुरु षों का ध्यान न भटके, इसलिए यह कदम उठाया गया है. पुरु ष रिश्तेदारों को साथ लिये बगैर बाजार जानेवाली महिलाओं को पुलिस को सौंप दिया जायेगा.