रेल एसपी ने नक्सलियों से किया अपील
फोटो,नं.- 8 (जानकारी देते रेल एसपी)प्रतिनिधि, झाझा बढ़ते हुए रेल अपराध व रेल लूट कांड पर लगाम लगाने को लेकर जमालपुर रेल एसपी उमाशंकर प्रसाद ने आम लोगों के अलावे नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि जब तक सामूहिक प्रयास नहीं होगा, तब तक अपराध पर अंकुश लगाना बेईमानी होगी. उन्होंने कहा कि वंशीपुर […]
फोटो,नं.- 8 (जानकारी देते रेल एसपी)प्रतिनिधि, झाझा बढ़ते हुए रेल अपराध व रेल लूट कांड पर लगाम लगाने को लेकर जमालपुर रेल एसपी उमाशंकर प्रसाद ने आम लोगों के अलावे नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि जब तक सामूहिक प्रयास नहीं होगा, तब तक अपराध पर अंकुश लगाना बेईमानी होगी. उन्होंने कहा कि वंशीपुर से लेकर लाहाबन तक लगातार छापेमारी करने एवं अन्य बिंदुओं पर अनुसंधान को लेकर लगातार झाझा में कैंप कर हर समय छापेमारी कर रही सभी टीमों से जायजा लिया जा रहा है तथा जरूरी दिशा निर्देश भी दिया जा रहा है. लूट कांड के गिरोह के शिनाख्त होने के बाद लगातार मॉनिटरिंग कर सरगना एवं उसके साथियों के धड़ पकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिया गया है. इस संदर्भ में आम जनों व नक्सलियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अपराधियों की शिनाख्त तभी संभव है जब उपरोक्त लोगों का भर पूर सहयोग मिलेगा. कांडों का जल्द निष्पादन व रेलयात्रियों एवं उनके सामानों की सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए एसपी ने कहा कि ट्रेनों में हमारे स्कॉर्ट पार्टी चल रही है. जगह-जगह पर छोटे-छोटे स्टेशन पर भी पुलिस की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है. ताकि इस रेल खंड को अपराध मुक्त बनाया जा सके.