आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोध करने का निर्णय फोटो,नं.- 5 (बैठक में भाग लेते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता)प्रतिनिधि, जमुई स्थानीय जयहिंद धर्मशाला परिसर में शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक जिला सचिव राजकुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भारत सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का एक स्वर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 7:03 PM

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोध करने का निर्णय फोटो,नं.- 5 (बैठक में भाग लेते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता)प्रतिनिधि, जमुई स्थानीय जयहिंद धर्मशाला परिसर में शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक जिला सचिव राजकुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भारत सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का एक स्वर से विरोध करने का निर्णय लिया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला सचिव श्री कुमार ने कहा कि यह भूमि अधिग्रहण अध्यादेश किसी भी कीमत पर किसानों के हित में नहीं है. पूर्व में कांग्रेस की सरकार द्वारा जनता के हितों का अतिक्रमण किया जाता था. अब केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी की सरकार भी उसी राह पर चल पड़ी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान राजग सरकार ने कार्यकलाप के मामले में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की ही शैली को आत्मसात करना शुरू कर दिया है. केंद्र सरकार कोरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए दिन-प्रतिदिन नये नियम बना रही है जो किसी भी दृष्टि से राष्ट्रहित में सही नहीं है. इस दौरान भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का एकजुट होकर विरोध करने का प्रस्ताव भी पारित किया . मौके पर जिला संगठन प्रभारी डॉ विभूति कुमार, कुंज बिहारी प्रसाद, राजेश कुमार, प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, राहुल पासवान, रोहित पासवान, विभूति चंद्र सिंह, रवि कांत मालवीय समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version