टूर्नामेंट को लेकर बैठक
झाझा . स्थानीय चांदमारी मैदान में स्व. राजेश झा क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर एक बैठक भाजपा नगर कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. जिस में टूर्नामेंट के सफल बनाने को ले कर चर्चा करते हुए सदस्य दानिश खां, मो जावेद अंसारी, बुल्लू सिंह, कंचन देवी,दिलीप राम समेत कई लोगों ने बताया कि 18 जनवरी से प्रारंभ […]
झाझा . स्थानीय चांदमारी मैदान में स्व. राजेश झा क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर एक बैठक भाजपा नगर कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. जिस में टूर्नामेंट के सफल बनाने को ले कर चर्चा करते हुए सदस्य दानिश खां, मो जावेद अंसारी, बुल्लू सिंह, कंचन देवी,दिलीप राम समेत कई लोगों ने बताया कि 18 जनवरी से प्रारंभ होने वाले टूर्नामेंट का उद्घाटन सांसद चिराग पासवान करेंगे. इन्होंने बताया कि 18 जनवरी को धनबाद बनाम बेगुसराय,19 जनवरी को पटना बनाम मुंगेर,20 जनवरी को देवघर बनाम भागलपुर एवं 21 जनवरी को जमुई बनाम आसनसोल के बीच मैच खेला जायेगा. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद पुतुल देवी,सूर्यगढ़ा विधायक पे्रमरंजन पटेल, विधान पार्षद सूजरनंदन कुशवाहा समेत कई गण मान्य लोग मौजूद रहेंगे. बैठक में राजू रावत,अनिल शर्मा,संजीव केशरी समेत कई लोग मौजूद थे.