बक्सर : नगर भवन में दर्शकों की खचाखच भीड़ के बीच मंगलवार को जिलाधिकारी सहित गण्यमान्य लोगों के हाथों मेडल व प्रशस्ति पाकर जिले के प्रतिभावान बच्चे फूले नहीं समा रहे थे.
प्रभात खबर की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में अपने प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित होते देख अभिभावक काफी खुश व काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. प्रभात खबर के इस प्रयास को अभिभावकों, छात्रों सहित बुद्धिजीवियों ने बेहतर पहल बताते हुए प्रशंसा की. कार्यक्रम में भाग ले रहे बच्चों ने भी कहा कि उन्हें गौरव के एहसास के साथ और बेहतर सफलता हासिल करने की प्रेरणा मिली है.
बच्चों ने कहा कि इस प्रयास ने ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूली बच्चों में खासतौर पर कुछ अलग करने की भावना जागृत की है. प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए सुबह दस बजे से ही छात्र–छात्राओं का जत्था नगर भवन पहुंच कर अपना रजिस्ट्रेशन कराने में मशगूल थे. रजिस्ट्रेशन काउंटर पर काफी भीड़ लगी रही.
सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए जिले के सुदूर इलाकों से बच्चे विभिन्न वाहनों पर सवार होकर यहां पहुंचे थे. रजिस्ट्रेशन के बाद बच्चे हाल में दाखिल हुए और उन्हें जिलाधिकारी सहित अन्य अतिथियों ने उन्हें सम्मानित किया. जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने अपने भाषण के दौरान छात्रों को कई टिप्स भी दिये.
डीएम ने छात्रों को बताया कि सफलता के लिए अपना लक्ष्य तय करने की जरूरत है. उन्होंने छात्रों का कहा कि रूचि वाले विषय से अलावा भी सभी विषयों में एवरेज मार्क्स लाने की कोशिश करें तभी सफलता की ऊंचाई हासिल कर सकते हैं. प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य सहयोगी भारती स्टेट बैंक, संत जॉन सेकेंडरी आवासीय विद्यालय डुमरांव, बिहार पब्लिक स्कूल बक्सर, आवासीय सैनिक स्कूल बक्सर, पीएल पब्लिक स्कूल ब्रह्मपुर, सुमित्र महिला कॉलेज डुमरांव, गार्डेन ऑफ गार्ड स्कूल बक्सर, कलावती लाज डुमरांव, लक्ष्मी इंटर प्राइजेज बक्सर, महर्षि च्यवन महाविद्यालय चौसा, महात्मा गांधी महाविद्यालय बक्सर, मेथोडिस्ट हॉस्पिटल प्रताप सागर, स्मृति कॉलेज बक्सर आदि थे.
समारोह में प्रभात खबर पटना के विज्ञापन प्रभारी सुबोध शंकर, विज्ञापन प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, पत्रकार अजय कुमार सिंह, कुमार नयन, राजकुमार शर्मा, रामानंद तिवारी, चंद्रकला देवी, डॉ रमेश कुमार, एस के सिंह, शांड्रा सिंह, मीना कुमारी आदि उपस्थित थे, जबकि मंच संचालन साबित रोहतास्वी ने किया.
* सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों का दिखा जलवा
बक्सर : प्रभात खबर की ओर से नगर भवन में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बच्चों की प्रतिभा देखकर लोग दंग रह गये. मौके पर संत जॉन सेकेंडरी स्कूल डुमरांव के छात्र–छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. स्कूली बच्चों ने वेलकम गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की.
इसके बाद बच्चों ने गणोश वंदना प्रस्तुत कर उपस्थित प्रतिभावान छात्र–छात्राओं को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. कस्बानुमा शहर से आने वाले इन बच्चों की प्रतिभा और प्रस्तुति के ढ़ंग को देख कर अभिभावक सहित सभी दंग थे. समारोह में बच्चों ने वंदे मातरम के गीत पर बेहतरीन प्रस्तुति देकर साबित कर दिया कि यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है.
जय हो के गायन की प्रस्तुति पर अभिभावक खुशी से गदगद हो गये. सभी ने इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को खूब सराहा. बीच–बीच में उद्घोषक साबित रोहतास्वी के शेरो शायरी समारोह में समा बांधे रहा. पूरे कार्यक्रम में बच्चों ने तालियां बजा सभी उत्साह बनाये रखा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में शुभम सिंह, रोहित, अभितेष पांडेय, जानकी, मानवी, रानी, प्रज्ञा, रविरंजन, धनंजय सिंह, शिवधान, ऋषु कुमार, सचिन कुमार, नीतू कुमारी, स्नेहा कुमारी, मुस्कान कुमारी और शिवानी कुमारी सहित अन्य बच्चों की प्रस्तुति सराहनीय रही.