नि:शक्तता जांच शिविर का आयोजन

फोटो,नं.- 4 (जांच करते चिकित्सक व अन्य )प्रतिनिधि, जमुई सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह की ओर से स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के अस्थि नि:शक्त लोगों के जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 8:03 PM

फोटो,नं.- 4 (जांच करते चिकित्सक व अन्य )प्रतिनिधि, जमुई सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह की ओर से स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के अस्थि नि:शक्त लोगों के जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार नि:शक्तता जांच के लिए प्रखंड व नगर क्षेत्र के अस्थि विकलांग वैसे लोगों जिन्हें अभी तक विकलांगता का प्रमाण पत्र नहीं मिल पाया है,की जांच हेतु शिविर का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान कुल एक हजार लोगों ने अपना निबंधन कराया और उनके अस्थि विकलांगता की जांच की गयी. जांचोपरांत चालीस प्रतिशत या उससे अधिक विकलांग पाये जाने वाले लगभग छ: सौ लोगों को विकलांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि इन सभी अस्थि नि:शक्ततों को प्रमाण पत्र मिलने के पश्चात 400 रुपया प्रति माह के हिसाब से विकलांगता पेंशन भी प्रदान किया जायेगा. इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अंजनी कुमार सिन्हा, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक महेश रंजन, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष महफूज आलम समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version