पेरिस : इस्लामी हमलों के तीन दिन बाद आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए आज दो लाख से भी ज्यादा लोग फ्रांस की सडकों पर उतर आए.
स्थानीय अधिकारियों के आंकडों के अनुसार, लगभग 80,000 के आसपास की संख्या में लोग तोलूज शहर में, 40,000 के आसपास पाउ शहर में, 30,000 पश्चिमी नांटेस में, 23,000 नीस में, 22,000 हजार ओरलियांस में और 20,000 की संख्या में बेसनकॉन में लोग आतंकवाद का विरोध करने के लिए जुटे.
फ्रांस में आतंकियों द्वारा तीन दिन किए गए रक्तपात में 17 लोगों की जान जा चुकी है.