पाकिस्तान : भडकाऊ भाषण देने के आरोप में 500 से ज्यादा गिरफ्तार

लाहौर : भडकाऊ भाषण देने, लाउडस्पीकर का गलत इस्तेमाल करने और उकसाने वाली सामग्री रखने के लिए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने 500 से भी ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें कई मौलवी भी शामिल हैं. पंजाब पुलिस द्वारा जारी किए गए पर्चे के अनुसार, ‘‘पिछले दो दिनों में राज्य में भडकाउ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 4:41 AM

लाहौर : भडकाऊ भाषण देने, लाउडस्पीकर का गलत इस्तेमाल करने और उकसाने वाली सामग्री रखने के लिए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने 500 से भी ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें कई मौलवी भी शामिल हैं.

पंजाब पुलिस द्वारा जारी किए गए पर्चे के अनुसार, ‘‘पिछले दो दिनों में राज्य में भडकाउ भाषण देने, लाउडस्पीकर का गलत इस्तेमाल करने और उकसाने वाली सामग्री रखने के आरोप में पुलिस ने 700 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं.’’

इस पर्चे में कहा गया है कि पुलिस ने यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ संघ सरकार की राष्ट्रीय कार्य योजना :नेशनल एक्शन प्लान: के कार्यान्वयन के तहत की. यह कार्य योजना देश में आतंकवाद का खात्मा करने के लिए चलाई जा रही है.

Next Article

Exit mobile version