अगलगी में लाखों का नुकसान
फोटो,नं.- 10 (क्षति को निहारता युवक)गिद्धौर . प्रखंड क्षेत्र के सेवा निवासी मालिक सिंह एवं राम अवतार सिंह के कुरकुट्टा बहियार स्थित खलिहान में ढ़ाई बीघा धान का लगभग 25 हजार धान लगा पुआल का पूंजेर जल कर राख हो गया. घटना शनिवार की देर रात्रि हुई. इस संदर्भ में पीडि़त मालिक सिंह एवं राम […]
फोटो,नं.- 10 (क्षति को निहारता युवक)गिद्धौर . प्रखंड क्षेत्र के सेवा निवासी मालिक सिंह एवं राम अवतार सिंह के कुरकुट्टा बहियार स्थित खलिहान में ढ़ाई बीघा धान का लगभग 25 हजार धान लगा पुआल का पूंजेर जल कर राख हो गया. घटना शनिवार की देर रात्रि हुई. इस संदर्भ में पीडि़त मालिक सिंह एवं राम अवतार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मेरे बटाईदार रविंद्र रावत द्वारा दिये जाने पर हमलोग आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाने का काफी प्रयास किया. लगभग ढ़ाई-तीन घंटा के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग कैसे लगी हमलोगों को कुछ भी पता नहीं है. इस अगलगी में हमलोगों को लाखों का नुकसान हुआ है. पीडि़त द्वारा घटना की सूचना गिद्धौर थाना एवं अंचलाधिकारी को दे दिया गया है.