पल्स पोलियो अभियान को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक
फोटो,नं.- 2 (बैठक में भाग लेते अधिकारी )प्रतिनिधि, जमुई आगामी 18 जनवरी से प्रारंभ होने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए डीएम श्री तिवारी ने कहा कि 18 से 22 […]
फोटो,नं.- 2 (बैठक में भाग लेते अधिकारी )प्रतिनिधि, जमुई आगामी 18 जनवरी से प्रारंभ होने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए डीएम श्री तिवारी ने कहा कि 18 से 22 जनवरी तक पूरे जिले में पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान आशा कार्यकर्ता,आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 5 वर्ष तक के बच्चों को घर-घर जाकर पल्स पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. अभियान के दौरान एक भी बच्चा छूटने न पाये इस पर विशेष ध्यान रखना है. डीएम श्री तिवारी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान कठिन पहुंच वाले क्षेत्र,पहाड़ी क्षेत्र,नदी व जंगल तथा ईंट भट्ठा के आसपास रहने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देना है. इस दौरान बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सभी चौक -चौराहों पर दल के सदस्यों द्वारा बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. अभियान की सफलता को लेकर व्यापक पैमाने पर दल का गठन किया गया है और प्रत्येक दो से तीन दल पर नजर रखने के लिए पर्यवेक्षक को भी लगाया गया है. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ रामप्रताप सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अंजनी कुमार सिन्हा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ शुचि प्रसाद सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला सामुदायिक प्रबंधक विकास कुमार, जिला ईिपडेमियोलॉजिस्ट शमीम अख्तर अंसारी समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.