23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयर एशिया : गोताखोरों ने समुद्र से निकाला क्रैश हुए विमान का डाटा रिकॉर्डर

सिंगापुर : एयर एशिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से खोज अभियान में जुटे गोताखोरों ने एक बडी सफलता हासिल करते हुए इस विमान के दो ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डर में से एक को आज समुद्र से बाहर निकाल लिया. यह विमान दो सप्ताह पहले जावा सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. विमान में 162 […]

सिंगापुर : एयर एशिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से खोज अभियान में जुटे गोताखोरों ने एक बडी सफलता हासिल करते हुए इस विमान के दो ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डर में से एक को आज समुद्र से बाहर निकाल लिया. यह विमान दो सप्ताह पहले जावा सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. विमान में 162 लोग सवार थे.

इंडोनेशिया की खोज एवं बचाव एजेंसी बसरनास के प्रमुख बमबांग सोएलिसत्यो ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति के प्रमुख से स्थानीय समयानुसार सुबह 7:11 बजे सूचना मिली कि ब्लैक बॉक्स के एक हिस्से अथवा फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर :एफडीआर: को बरामद कर लिया गया है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें जो मिला और बरामद हुआ वो एफडीआर है.’’ सोएलिसत्यो ने कहा कि इसकी पुष्टि की जाती है कि बरामद की गई वस्तु पर ‘पीएन-2100-4043-02’ और ‘एसएन-000556583’ टैग और सीरियल नंबर अंकित हैं. ब्लैक बॉक्स विमान के पिछले हिस्से के मलबे के नीचे बरामद किया गया. इसे एक पोत पर रखा गया है और अब जकार्ता में जांच अधिकारियों के पास ले जाया जाएगा.

इस बीच, इंडोनेशिया के खोज एवं बचाव अभियान के निदेशक सुप्रियादी ने कहा कि विमान के कॉकपिट वायस रिकॉर्डर के फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर वाले स्थान से 20 मीटर की दूरी पर होने के बारे में पता चला है. अधिकारियों का कहना है कि अब कॉकपिट रिकॉर्डर को बरामद करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. ब्लैक बॉक्स में दो उपकरण फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वायस रिकॉर्डर होते हैं. इन उपकरणों के जरिए हादसे की असल वजह जानने में मदद मिल सकती है.

इंडोनेशिया के सुरबाया से सिंगापुर जा रही एयर एशिया की उडान क्यूजेड 8501 बीते 28 दिसंबर को दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। खराब मौसम के कारण यह हादसा होने की आशंका जताई गई थी. विमान में कुल 162 लोग सवार थे, लेकिन अब तक सिर्फ 48 शव बरामद किए गए हैं. इंडोनेशिया के परिवहन मंत्री इग्नासिअस जोनान ने भरोसा दिलाया है कि सभी शवों को खोजने का काम जारी रहेगा चाहे इसमें कितना भी समय लगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस काम में सरकारी बजट से रकम खर्च की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें